पीड़ित परिवार से मिले विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा
सुलतानपुर ब्रेकिंग
गलिबहा हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, दोषियों को सख्त सजा का भरोसा
सुलतानपुर।
सदर विधानसभा क्षेत्र के कूरेभार थाना अंतर्गत गलिबहा गांव में हुई नृशंस हत्या की घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक राजप्रसाद उपाध्याय उर्फ राजबाबू पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने मृतक की पुत्री की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।
विधायक ने कहा कि यह जघन्य अपराध मानवता को झकझोर देने वाला है और इसमें शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए भरोसा दिलाया कि सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की तथा भविष्य में हर स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है, वहीं लोगों में न्याय की उम्मीद बनी हुई है।
SultanpurBreaking
GalibhaHatyakand
KurbharPolice
RajprasadUpadhyay
UPCrime
JusticeForVictim
राष्ट्रीय राजमार्ग पर किराना दुकान में चोरी का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी
Comments are closed.