गनपत सहाय महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन

8

गनपत सहाय महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन।


सुलतानपुर।
गनपत सहाय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की समस्त इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर “स्वामी विवेकानंद : एक विचारक – वेदांत और भारतीय संस्कृति” विषय पर व्याख्यान माला का शुभारंभ किया गया तथा एक भव्य जागरूकता रैली भी निकाली गई।
व्याख्यान माला का आयोजन महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. ओमप्रकाश पाण्डेय ‘बजरंगी’ के मार्गदर्शन में एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर किया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. अंग्रेज सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अल्प आयु में वह कार्य कर दिखाया जिसे करने में सामान्यतः लोगों को पूरा जीवन लग जाता है। उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर संघर्ष करने का संदेश दिया। विवेकानंद का जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है।
व्याख्यान माला के पश्चात राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक भव्य रैली निकाली गई। रैली को प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह एवं राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अनुज पटेल ने हरी झंडी दिखाकर मुख्य परिसर पयागीपुर से रवाना किया। रैली पयागीपुर, अहिमने, जोगीवीर होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ. विष्णु शंकर अग्रहरि ने किया। आयोजन को सफल बनाने में छात्र-छात्राओं प्रत्युषा, खुशी मिश्रा, रजिया, अर्चिता, अंकिता तिवारी, ऋषिका, करन, शौर्य एवं राजकपूर का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर कार्यक्रमाधिकारी डॉ. भोलानाथ, डॉ. देवेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. शहनवाज आलम सहित प्रो. शक्ति सिंह, प्रो. समीर सिन्हा, डॉ. भूपेश गुप्ता, डॉ. दिनेश चंद्र द्विवेदी, डॉ. विनय मिश्र, दिनेश दुबे तथा बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।

राष्ट्रीय युवा दिवस
स्वामी विवेकानंद जयंती
गनपत सहाय महाविद्यालय
एनएसएस कार्यक्रम
युवा दिवस रैली
विवेकानंद विचार
वेदांत और भारतीय संस्कृति
सुलतानपुर कॉलेज न्यूज
राष्ट्रीय सेवा योजना समाचार

राष्ट्रीययुवादिवस

SwamiVivekananda

YouthDay2026

NSS

GanpatSahayCollege

SultanpurNews

युवा_शक्ति

विवेकानंद_विचार

Comments are closed.