सुल्तानपुर: खो-खो प्रतियोगिता में गनपत सहाय पीजी कॉलेज तृतीय स्थान पर
गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम ने खो-खो प्रतियोगिता में हासिल किया तृतीय स्थान।
सुल्तानपुर।
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के तत्वावधान में सीता देवी महाविद्यालय, बरौलिया (बाराबंकी) में आयोजित अंतर महाविद्यालय खो-खो (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता में गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. ओम प्रकाश पाण्डेय ‘बजरंगी’ ने टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “जीत और हार दोनों ही सफलता के दो पहलू हैं। जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए, प्रयास कभी बंद नहीं करना चाहिए।”
प्रबंध समिति के सदस्य आशीष पाण्डेय ‘सनी’ ने टीम का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि “टीम का तृतीय स्थान पाना खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। सभी खिलाड़ी प्रशंसा के पात्र हैं।”
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह ‘राणा’ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “सफलता निरंतर प्रयास और अपनी गलतियों से सीखने से मिलती है। टीम यदि यही दृढ़ता बनाए रखेगी तो भविष्य में बेहतर परिणाम निश्चित हैं।”
टीम मैनेजर डॉ. रविन्द्र शुक्ला ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि “इस बार तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है, अगली बार लक्ष्य फाइनल जीतकर चैंपियन बनने का होगा।”
इस अवसर पर प्रो. मो. शाहिद, डॉ. विक्रमादित्य, डॉ. अरविंद द्विवेदी समेत कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।
#SultanpurNews #KhoKhoCompetition #GanpatSahayCollege
AvadhUniversity #SportsNews #InterCollegeGames
Barabanki #StudentAchievement #KhoKho #UPNews
गोमती नदी को बचाने का संकल्प: श्रमदान में निकला एक क्विंटल कचरा
Comments are closed.