सुल्तानपुर में गुमशुदा आकाश मौर्य सकुशल मिला, परिवार में छाई खुशी
गुमशुदा आकाश मौर्य सकुशल मिला, परिवार में खुशी का माहौल
सुलतानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के गोपालापुर पुल के पास रविवार को गुमशुदा युवक आकाश मौर्य मिल गया। परिजन उसे घर लेकर पहुंचे तो परिवार में खुशी का माहौल छा गया।
परिजनों के अनुसार, आकाश का मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण वह रास्ता भटक गया था। हैधनकला निवासी आकाश मौर्य (पुत्र सियाराम मौर्य) 20 सितंबर की शाम से लापता था। अचानक गुमशुदगी से घर में मातम का माहौल बन गया था और परिवारजन उसकी तलाश में जगह-जगह भटक रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।
रविवार को स्थानीय लोगों की मदद से आकाश का पता चला। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सकुशल घर ले आए। बेटे की सुरक्षित वापसी से परिवार ने राहत की सांस ली और सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की।
#SultanpurNews #BreakingNews #UPNews #SultanpurUpdate #AakashMaurya #Gumshuda #GoodNews
सुल्तानपुर: भाई बाजार में पहुंचे बदमाश गिरफ्तार, नहर में छलांग की कोशिश नाकाम
Comments are closed.