साढ़े चार माह बाद पोस्ता तस्कर गिरफ्तार, 180 किलो पोस्ता छिलका कांड का खुलासा

4

साढ़े चार माह बाद पोस्ता तस्कर गिरफ्तार, 180 किलो पोस्ता छिलका कांड का खुलासा
सुलतानपुर।
हलियापुर थाना पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े मामले में साढ़े चार माह बाद अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 180 किलोग्राम पोस्ता छिलका तस्करी मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जसप्रीत पुत्र मनज़ींदर, निवासी शेखूपुरा थाना दाखा, जनपद लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है।


थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि 1 अगस्त 2025 को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन संख्या 82 के पास एक दुर्घटनाग्रस्त इनोवा कार (संख्या PB 10 HA 7373) से 12 बोरियों में 180 किलो पोस्ता छिलका बरामद किया गया था। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी जसप्रीत तभी से फरार चल रहा था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हलियापुर थाना क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक कैलाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने हलियापुर गोशाला तिराहे के पास घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी टीम में हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार और कांस्टेबल रामबली राम शामिल रहे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

डीएम कुमार हर्ष के आवास के सामने से बाइक चोरी, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध

Sultanpur Crime News, Haliyapur Police, Posta Chhilka Smuggler Arrest, NDPS Act News, 180 Kg Posta Chhilka, Purvanchal Expressway Crime, Punjab Smuggler Arrest

KDNEWSDIGITAL #AWADHITAK #SultanpurNews #HaliyapurPolice #PostaChhilka #NDPSAct #CrimeNews

Comments are closed.