पूर्व कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे को मिसकंडक्ट, एसपी ने भेजा आरोप पत्र
सुल्तानपुर/अयोध्या ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व कूरेभार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शारदेंदु दुबे को मिला मिसकंडक्ट, लापरवाही व संवेदनहीनता पर आरोप पत्र जारी
सुल्तानपुर/अयोध्या। कूरेभार थाने में तैनाती के दौरान विवादों में रहे कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे के खिलाफ बड़ी विभागीय कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने पुलिसिंग कार्य एवं विवेचना में लापरवाही के साथ-साथ संवेदनहीनता के आरोप में कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे को मिसकंडक्ट का आरोप पत्र जारी किया है।
यह आरोप पत्र आईजी अयोध्या परिक्षेत्र को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है। वर्तमान समय में शारदेंदु दुबे अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाने में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं।
गौरतलब है कि सुल्तानपुर जनपद में कूरेभार थाने पर तैनाती के दौरान कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे उस समय खासे चर्चा में आए थे, जब कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज की घटना सामने आई थी। इस मामले को लेकर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठे थे।
अब पुलिसिंग और विवेचना में गंभीर लापरवाही के आरोपों को लेकर विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू होने से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। आगे की कार्रवाई आईजी अयोध्या स्तर से किए जाने की संभावना है।
SultanpurBreaking
AyodhyaNews
UPPolice
InspectorSharadenduDubey
PoliceMisconduct
Kurebhar
BreakingNews
ओपन स्टेट ताइक्वांडो में अमीना अकादमी का दबदबा, सुलतानपुर का बढ़ा मान
Comments are closed.