इंश्योरेंस अपडेट 2025: हेल्थ, लाइफ और मोटर बीमा में हुए बड़े बदलाव
📰 इंश्योरेंस अपडेट 2025: हेल्थ, लाइफ और मोटर बीमा में क्या बदला, जानिए पूरी जानकारी
नई दिल्ली।
वर्ष 2025 में इंश्योरेंस सेक्टर में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। बढ़ती मेडिकल लागत, सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा और वित्तीय सुरक्षा की बढ़ती जरूरत के चलते सरकार और बीमा कंपनियां लगातार नई पॉलिसी और सुविधाएं ला रही हैं। आइए जानते हैं इंश्योरेंस से जुड़ी ताज़ा अपडेट।
🏥 हेल्थ इंश्योरेंस
2025 में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों को और अधिक ग्राहक-हितैषी बनाया गया है।
कैशलेस इलाज की सुविधा का दायरा बढ़ाया गया
डे-केयर ट्रीटमेंट की संख्या में इजाफा
बिना मेडिकल टेस्ट के सीमित कवरेज वाली पॉलिसियां उपलब्ध
मानसिक स्वास्थ्य उपचार को भी कवरेज में शामिल किया गया
❤️ लाइफ इंश्योरेंस
लाइफ इंश्योरेंस में सुरक्षा के साथ निवेश का संतुलन बनाए रखने पर ज़ोर दिया गया है।
टर्म प्लान की लोकप्रियता बढ़ी
महिलाओं और युवाओं के लिए कम प्रीमियम विकल्प
ऑनलाइन पॉलिसी लेने पर अतिरिक्त छूट
ULIP में निवेश और सुरक्षा दोनों का लाभ
🚗 मोटर इंश्योरेंस
सड़क सुरक्षा नियमों में बदलाव के बाद मोटर इंश्योरेंस को लेकर भी सख्ती बढ़ी है।
थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य
जीरो डेप्रिसिएशन और इंजन प्रोटेक्शन जैसे ऐड-ऑन की मांग बढ़ी
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अलग और सस्ते बीमा विकल्प
🌾 फसल और जनरल इंश्योरेंस
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कवरेज बढ़ाया गया
प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान पर क्लेम प्रक्रिया सरल
दुकानों, छोटे कारोबार और घरों के लिए किफायती जनरल इंश्योरेंस
🧠 एक्सपर्ट की सलाह
जरूरत के अनुसार बीमा चुनें, सिर्फ रिटर्न न देखें
पॉलिसी डॉक्यूमेंट और शर्तें ध्यान से पढ़ें
समय पर प्रीमियम भुगतान करें
हर साल पॉलिसी रिव्यू करें।
InsuranceUpdate2025 #HealthInsurance
LifeInsurance #MotorInsurance
InsuranceNews #FinanceUpdate
PolicyHolders
इन्वेस्टमेंट अपडेट 2025: शेयर बाजार से म्यूचुअल फंड तक, जानिए कहां लगाएं पैसा
Comments are closed.