सुलतानपुर के युवा पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव सड़क हादसे में घायल, मदद की अपील

29

खबर / अपील

जीवन बचाने की अपील

सुलतानपुर के युवा पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हाल ही में एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। हादसे में उन्हें गहरी चोटें आई हैं और उनका इलाज लखनऊ में लगातार चल रहा है।

लेकिन सबसे बड़ी चुनौती उनके परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति है। महंगे इलाज का खर्च उठाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो रहा है।

ऐसे समय में समाज को एकजुट होकर मानवता की मिसाल पेश करनी चाहिए।
👉 सभी से विनम्र अनुरोध है कि आशुतोष श्रीवास्तव के इलाज और जीवन बचाने के लिए यथासंभव आर्थिक सहयोग करें।

आपका छोटा-सा सहयोग भी उनके जीवन को बचाने में बहुत बड़ा सहारा बन सकता है।
🙏 कृपया इस अपील को अधिक से अधिक साझा करें और मदद के लिए आगे आएं।

पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव : जीवन बचाने की अपील

पत्रकारिता के पथ पर सत्य और समाज की आवाज़ को बुलंद करने वाले आशुतोष श्रीवास्तव आज खुद जीवन और मौत की जंग लड़ रहे हैं। कुछ ही दिन पहले एक भयानक सड़क दुर्घटना में वे बुरी तरह से घायल हो गए, और फिलहाल उनका इलाज लखनऊ के आईकॉन हॉस्पिटल में चल रहा है।

दुर्भाग्य का पहाड़ उन पर लगातार टूटता रहा है। करीब डेढ़ साल पहले उनका एक बेटा असमय इस दुनिया से चला गया था। अभी दो महीने पहले ही उनके घर खुशियों की किलकारियां गूंजीं और एक बच्चे का जन्म हुआ। लेकिन जैसे ही जीवन ने उन्हें मुस्कुराने का मौका दिया, वैसे ही यह बड़ा हादसा उनके सामने आ खड़ा हुआ।

आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के कारण इलाज का खर्च उठाना उनके परिवार के लिए संभव नहीं है। अस्पताल में लगातार बढ़ रहे खर्चों ने परिवार को असहाय कर दिया है। इस कठिन समय में समाज का सहयोग ही उनके जीवन को बचाने का सहारा बन सकता है।

सर्वेश कुमार सिंह की अपील

राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी और नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ उत्तर प्रदेश NUJ के अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह जी ने भावुक अपील की है कि—

“पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव ने हमेशा समाज की आवाज़ को बुलंद किया है। आज जब उनका जीवन संकट में है, तो हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम आगे आकर उनकी मदद करें। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। मैं सभी समाजसेवियों, पत्रकार साथियों और आम नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि आप सब मिलकर उनके इलाज के लिए यथासंभव सहयोग करें।”

आर्थिक सहयोग उनकी पत्नी के स्कैनर (QR कोड/UPI माध्यम) के जरिए सीधे परिवार तक पहुंचाया जा सकता है।

क्यों ज़रूरी है सहयोग?

एक नन्हा मासूम बच्चा अपने पिता की ममता का इंतजार कर रहा है।

एक पत्नी अपने पति की जिंदगी की आस लगाए बैठी है।

एक ईमानदार पत्रकार का जीवन बचाना, समाज के लिए कर्तव्य है।

आज आशुतोष श्रीवास्तव के जीवन की डोर हमारे सामूहिक सहयोग पर टिकी है। आइए, हम सब मिलकर इंसानियत का परिचय दें और जितना संभव हो सके, उनका साथ दें।
आपका सर्वेश कुमार सिंह प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ, अध्यक्ष नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ उत्तर प्रदेश

सुलतानपुर पत्रकार

आशुतोष श्रीवास्तव हादसा

सड़क दुर्घटना

इलाज के लिए मदद

मानवता की मिसाल

आर्थिक सहयोग अपील

लखनऊ अस्पताल

सुलतानपुर ब्रेकिंग

सियासत गूंजी टोटी की राजनीति, केतकी सिंह के तंज पर अखिलेश यादव का पलटवार

पूरी खबर KD NEWS DIJITAL चैनल पर

Comments are closed.