कादीपुर में अधेड़ किराना व्यापारी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

10

कादीपुर में अधेड़ किराना व्यापारी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

“सियासी तूफ़ान की आहट!” “सपा बनाम कांग्रेस – सीटों की जंग!”

सुल्तानपुर। कादीपुर थाना क्षेत्र के देवाढ गांव में चांद मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। अज्ञात हमलावरों ने एक अधेड़ किराना व्यापारी को डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर आधा दर्जन से अधिक पीआरबी और कादीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मृतक की पहचान क्षेत्र के ही किराना व्यापारी के रूप में हुई है।

घटना के बाद व्यापारी संगठनों में भी आक्रोश फैल गया। व्यापारी नेता रवींद्र त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर हत्या का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग उठाई।

कादीपुर कोतवाल श्याम सुंदर ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या की वजह जानने और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

इलाके में तनाव के मद्देनज़र पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

SultanpurBreaking

KadipurNews

SultanpurCrime

KiranaVyapariMurder

UPCrimeNews

KadipurPolice

DevadhVillage

ChandMargIncident

UPBreakingNews

CrimeUpdate

दबिश पर गई पुलिस टीम पर हमला: दरोगा–सिपाही घायल, सर्विस रिवॉल्वर लूटकर

Comments are closed.