कादीपुर में हत्या पर उबाल: शव सड़क पर रखकर डेवाढ़ बाजार में धरना
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
कादीपुर में हत्या पर उबाल, शव रखकर डेवाढ़ बाजार में धरना शुरू
हत्यारों की गिरफ्तारी पर अड़े ग्रामीण, भारी पुलिस बल तैनात।
सुल्तानपुर। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में किराना व्यवसायी राकेश कुमार की हत्या के खिलाफ शुक्रवार सुबह आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने डेवाढ़ बाजार स्थित गोमती नदी के पास मृतक का शव रखकर धरना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
ग्रामीणों की मांग है कि हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उनका कहना है कि “जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, धरना खत्म नहीं किया जाएगा।”
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दिया है। अधिकारी लगातार लोगों को समझाने और माहौल शांत कराने की कोशिश में जुटे हैं। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत करने का प्रयास किया।
धरना स्थल पर अभी भी बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद है और हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द समाधान निकाल कर स्थिति को सामान्य किया जाए।
#SultanpurBreaking #Kadipur #MurderCase #DharnaProtest #UPNews #PoliceAction #LocalNews #DewadhBazaar #LawAndOrder
हाईकोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी और उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक।
Comments are closed.