यूपी/अमेठी-कांग्रेसी नेता प्रांजल तिवारी ने सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा के सामने लिया शपथ
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी जिले के कमासिन में युवा कांग्रेस नेता प्रांजल तिवारी ने नेता सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा के सामने शपथ ग्रहण किया।
प्रांजल तिवारी ने बताया की आजादी मेरा स्वाभिमान के कार्यक्रम के तहत प्रतिमा स्थल पर अपने दर्जनों साथियों के साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और संविधान की रक्षा हेतु शपथ ग्रहण किया गया।
मीडिया से बात करते प्रांजल तिवारी ने कहा कि राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले सभी शहीद हम सब के गौरव है इनका सम्मान करना हर एक भारतीय का धर्म है, हम सब भारतीय युवा कांग्रेस के साथीगण शपथ लेते है कि शहीदों के सम्मान के लिए अपना श्रेष्ठ प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर अजय तिवारी,शुभम रवि सोनकर,मनोज कोरी,धीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।