KD NEWS-कोरोना की चपेट में पहुँचे मंत्री ने स्वस्थ होते ही हाजरी लगाई मां कालिका धाम में,साथ ही साथ किया क्षेत्र का भ्रमण

0 214

@अमेठी
रिपोर्ट-चंदन दुबे
तारीख-16/08/2020

एंकर-कोविड-19 कोरोना वायरस से वैसे तो पूरा विश्व परेसान है उसी के तहत भारत मे भी इस समय कोरोना बड़े स्तर पर पहुच गया है उसी के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के सरकार में मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए थे और उन्होंने मा कालिका से मान्यता मानी थी कि अगर वो इस महामारी से ठीक हो जायेगे तो माँ कालिका का दर्शन करेंगे।

V/O-आज प्रदेश सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने एक दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण पर निकले जिसमे उनका एक कार्यक्रम माँ कालिका धाम थाना संग्रामपुर जिला अमेठी में था जिसमे मंत्री मोती सिंह अपने दो माह बाद कोरोना बीमारी की चपेट से स्वथ्य होने के बाद वे अपनी पत्नी के साथ मां कालिका के दर्शन किए आये।उन्होनें बताया कि मै बीमार था तो मां कालिका देवी के दर्शन की मान्यता मानी थी कि मै ठीक हो जाउंगा तो क्षेत्र के जितने भी प्रसिद्ध मंदिर है सभी का दर्शन करूगा इसी श्रेणी मे आज कालिका धाम मे आकर मां कालिका के दर्शन किये वही एक जबाब का उत्तर देते हुए बताया कि कानून अपना कार्य कर रहा है कानून चाहे चौकीदार हो या मंत्री हो सभी के लिये कानून एक है जो भी अपराधी व्यक्ति होगा उस पर कार्रवाई होगी।मंत्री के आगमन से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंचे अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह साथ मे संग्रामपुर थानाध्यक्ष राजीव सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे वही मंत्री के आगमन पर प्रतापगढ़ के भाजपा नेता बलवंत सिंह,के के सिंह संजय सिंह मुन्ना मौजूद रहे।यहा पर अमेठी जिले पी डी आशुतोष दूवे, विकास खण्ड भादर और भेटुआ के खण्ड विकास अधिकारी संग्रामपुर के अधिकारी शशिकुमार तिवारी अपने सभी विभाग के कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे।

KD NEWS की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर जनपदवासियों को दी गई बधाई संदेश,देखे रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.