KD NEWS-धम्मौर पुलिस ने 25 हजारी ईनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0 143

@सुलतानपुर पुलिस ने जारी किया प्रेसनोट

सराहनीय कार्य- दिनांक 13.08.2020 को थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर की पुलिस द्वारा 25000 रु0 का ईनामिया गिरफ्तार

थाना धम्मौर पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त टीम के द्वारा थाना मे पंजीकृत मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 145/2020 धारा 302 /120बी/34 भादवि में प्रकाश में आये वांछित 25000 रु0 का ईनामिया अभियुक्त श्रीपाल कोरी पुत्र स्व0 राम किशुन उर्फ मटरु कोरी निवासी ग्राम असरवन थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को रामपुर मोड़ बहद ग्राम रामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त के कब्जे से एक अदद पिस्टल .32 बोर (आला कत्ल ) मय दो अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद मोटर साइकिल न0 UP44 H 6605 पैशन प्लस बरामद किया गया

संक्षिप्त विवरण
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में आज दिनांक 13.08.2020 को थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर थाना धम्मौर पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त टीम ने मु0अ0सं0 145/2020 धारा 302 /120बी/34 भादवि थाना धम्मौर में प्रकाश वांछित 25000 रु0 का ईनामिया अभियुक्त श्रीपाल कोरी पुत्र राम किशुन उर्फ मटरु कोरी निवासी ग्राम असरवन थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को रामपुर मोड़ बहद ग्राम रामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करते समय अभियुक्त श्रीपाल कोरी पुत्र स्व0 राम किशुन उर्फ मटरु कोरी निवासी ग्राम असरवन थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर के द्वारा पुलिस व स्वाट के संयुक्त टीम पर जाने से मारने की नियत से दो राउण्ड फायर किया उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 193/2020 धारा 307 भादवि बनाम अभियुक्त श्रीपाल कोरी पुत्र स्व0 राम किशुन उर्फ मटरु कोरी निवासी ग्राम असरवन थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर व मु0अ0सं0 194/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में बनाम अभियुक्त श्रीपाल कोरी पुत्र स्व0 राम किशुन उर्फ मटरु कोरी निवासी ग्राम असरवन थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर पंजीकृत किया गया ।पूछताछ में अभियुक्त श्रीपाल उपरोक्त ने बताया कि वर्ष 2015 में विपिन पाण्डेय ने पंकज यादव नि0 करमचन्दपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को अपने साथी नीरज व सौरभ निवासीगण असरवन से गोली मरवायी थी ।
बरामदगी – 1.एक अदद मोटर साईकिल न0 UP44 H 6605 पैशन प्लस
2. श्रीपाल के कब्जे से मु0अ0सं0 145/20 धारा 302/120 बी /34 भादवि में प्रयुक्त एक अदद
पिस्टल.32 बोर (आलाकत्ल) मय दो अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद
बरामद करने का स्थान –रामपुर मोड़ बहद ग्राम रामपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर बफसला 07 किमी पश्चिम उत्तर

प्रकाश में आये अभियुक्त – 1. श्रीपाल कोरी पुत्र स्व0 राम किशुन उर्फ मटरु कोरी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम असरवन थाना
कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर

पुलिस टीम * स्वाट टीम*
1.-थानाध्यक्ष श्री रवि कुमार सिंह 1. प्रभारी उ0नि0 श्री अजय प्रताप सिंह
2. उ0नि0 श्री वीरेन्द्र कुमार सोनकर 2.का0 विकास सिंह
3.उ0नि0 श्री अनूप कुमार सिंह 3. का0 हेमन्त यादव
4.उ0नि0 श्री रमेश कुमार यादव 4. का0 अनुराग सिंह
5.का0 कैसर अब्बास रिजवी 5.का0 चालक तेज भान सिंह
6.का0 राकेश पाल
7.का0 नितेश कुमार
8.का0 संदीप गौतम
9.म0का0 पूनम कुमारी
10.का0 चालक महेन्द्र कुमार पटेल

आपराधिक इतिहासः-

अभियुक्त श्रीपाल कोरी पुत्र स्व0 राम किशुन उर्फ मटरु कोरी निवासी ग्राम असरवन थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर
क्र0 सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 627/13 147/148/149/323/308 भादवि व बढोत्तरी धारा 302 भादवि पीपरपुर अमेठी
2 564/14 302/201/34 भादवि लम्भुआ सुलतानपुर
3 273/15 379/411 भादवि पीपरपुर अमेठी
4 06/16 307 भादवि खण्डासा अयोध्या
5 145/20 302/120बी/34 भादवि धम्मौर सुलतानपुर
6 193/20 307 भादवि धम्मौर सुलतानपुर
7 194/20 3/25 भादवि धम्मौर सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.