यूपी/अमेठी-संग्रामपुर पुलिस ने 03 बोरी व 01 झोले में परचून के समान के साथ एक अभियुक्त किया गिरफ्तार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जनपद अमेठी के थाना संग्रामपुर पुलिस ने चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
मामला अमेठी के थाना संग्रामपुर के तुलापुर मजरे भैरोपुर का का है जहा के निवासी चंद्रशेखर सिंह के यहा 27/07/2020 को रात्रि में चोरी की घटना को अभियुक्त राजेश तिवारी पुत्र प्रेमशंकर तिवारी ने चोरी को अंजाम दिया था।
जिसको संग्रामपुर पुलिस टीम ने महेन्द्र सिंह सचान के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रावेन्द्र प्रताप सिंह और कांस्टेबल अरुण पाण्डेय के साथ 31/07/2020 को 9:30 पर मुखविर की सूचना पर निवासी मिसिरपुर मजरे भैरोपुर से चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया।जिसमें 03 बोरी व 01 झोला परचून का सामान बरामद किया।
जिसके ऊपर मुकदमा संख्या 305/2020 धारा 457/380 दर्ज किया गया है।