KD NEWS-कोरोना पॉजिटिव विकास श्रीवास्तव का वीडियो हुआ वायरल,फिर पहुँचा सुलतानपुर शहर

0 509

सुल्तानपुर- कोरोना पॉजिटिव विकास श्रीवास्तव का वीडियो हुआ वायरल। पॉजिटिव। भर्ती होने के बावजूद एल 1 हॉस्पिटल से भाग निकला एक्टर विकास श्रीवास्तव। कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद जगह जगह घूम रहा विकास। लोगों की जान खतरे में डाल रहा विकास। ADM हर्षदेव पांडेय के अनुसार विकास के भागने की मिली जानकारी। पुलिस लगाकर करवाई जा रही खोजबीन। 15 अगस्त को कलेक्ट्रेट में विकास ने डीएम सी इंदुमती के सामने किया था हंगामा। जिसके बाद उसे फरीदीपुर स्थित एल 1 हॉस्पिटल में कराया गया था एडमिट। विकास के आगे नतमस्तक हुआ जिला प्रशासन । नगर के बस अड्डे स्थित रमाशंकर काम्प्लेक्स का बताया जा रहा वीडियो।

विकास श्रीवास्तव (स.अभिनेता)फिर दिखा शहर में,DM आवास गेट के पास से निकल कर शहर के कई ATM के लगा रहा है चक्कर, टैक्सी वाहन से शहर में कर रहा है भ्रमण,बना कोरोना बम

Leave A Reply

Your email address will not be published.