KD NEWS-गोमती मित्र रखते धाम का ध्यान, करते रहते नियमित श्रमदान

0 314

@सुलतानपुर,गोमती मित्र मंडल का एकमात्र ध्येय है,,सीता कुंड धाम की पौराणिकता बहाल रखना साथ ही वहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना होने देना,,यही वजह है कि मौसम कितना भी प्रतिकूल हो गोमती मित्रों का श्रमदान कभी भी विराम नहीं लेता,रविवार साप्ताहिक श्रमदान होता है जिसमें सभी गोमती मित्र इकट्ठे होकर के पूरे तट परिसर,धाम परिसर एवं सीता उपवन की साफ सफाई करते हैं,, साथ ही सायंकालीन होने वाली मां गोमती की महा आरती की तैयारियां की जाती है,रविवार १६ अगस्त को भी प्रातः ०६:०० बजे से शुरू हुआ श्रमदान अनवरत ८:०० बजे तक चलता रहा,,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि इस वक्त नदी का जल स्तर भी बढ़ा हुआ है उसके लिए भी गोमती मित्र व्यवस्था करने में लगे हुए हैं कि किसी को कोई दिक्कत ना होने पावे साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने प्रशासन से भी तैयारियों का अनुरोध किया है,,श्रमदान में रतन कसौंधन,अजय प्रताप सिंह,अजीत शर्मा,दाऊजी,सौरभ,आमोद,अर्जुन, अरुण आदि उपस्थित रहे।।

KD NEWS की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर जनपदवासियों को दी गई बधाई संदेश,देखे रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.