KD NEWS-चोरों ने भाजपा नेता के घर को बनाया निशाना,कुछ दिन पूर्व इसी ग्रामसभा में सांसद स्मृति ईरानी की लगी थी चौपाल

0 582

@यूपी/अमेठी
रिपोर्ट-चंदन दुबे
तारीख-24/07/2020

एंकर-जहा एक तरफ प्रदेश की आदित्यनाथ योगी सरकार पूरे प्रदेश को अपराध मुक्त करना चाहती है लेकिन दिक्कतें है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।लेकिन वही चोरों ने पुलिस के ऊपर चोरियों से सवालिया निशान खड़ा कर रही है।पूरा मामला अमेठी के थाना संग्रामपुर के ग्रामसभा खौपुर बुजुर्ग का है जहाँ पर चोरो ने दो घरों में बीती रात नकदी सहित बीस लाख कीमत के सामान को उड़ा दिया।थाना प्रभारी राजीव सिंह ने मौके पर पहुच कर स्थल का निरीक्षण किया।इसी ग्रामसभा में पिछले हफ्ते अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का चौपाल लगा था उसी के करीब पचास मीटर पर बीती रात चोरो ने दोनों घरों में खिड़की तोड़कर महंगी साड़ी एक बोरी बर्तन जिसमे पीतल के वर्तन भी थे।सोने चांदी के आभूषण और नकदी सहित लगभग बीस लाख रूपये की चोरी की गयी।चोरों ने घटना को अंजाम भाजपा नेता अखण्ड प्रताप सिंह के चाचा के घर पर वही दूसरी घटना वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि जगभवन सिंह के यहा की गई।पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.