KD NEWS-जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा द्वारा पौधों का वितरण कर कराया जा रहा वृक्षारोपण,रिपोर्ट-ज्ञान चंद्र तिवारी

0 443

@सुलतानपुर अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा गाँव में कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के द्वारा क्षेत्र के किसानों को फल दार और छायेदार पौधों का वितरण कर रोपण कराया गया जहाँ कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बताया कि पेड़ पौधों के बिना हम पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते पेड़ पौधे लगाने के एक मूल लाभ यह है कि पेड़ पौधे जीवन देने वाली आक्सीजन प्रदान करते हैं और जानवरों द्वारा उत्सर्जित कार्बन- डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं। पेड़ पौधे न केवल कार्बन – डाइऑक्साइड को साँस लेते हैं बल्कि वाहनों और उद्दोगों द्वारा उत्सर्जिय विभिन्न हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं यह इस प्रकार प्रदूषण को कम करने का एक प्राकृतिक तरीका है यह हमें बहुमूल्य फल ,औषधि ,लकड़ी,फाइबर, रबर और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। पेड़ पौधे पशु पक्षियों के लिए आश्रय का काम करते हैं यह मानव जीवन के साथ साथ अन्य जीवों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं। पेड़ पौधे वायु प्रदूषण , जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को कम करने में भी मदद करते हैं। श्री तिवारी जी ने बताया कि अधिक पेड़ लगाने का मतलब प्रदूषण कम करना और प्रदूषण से रहित पर्यावरण निश्चित रूप से स्वास्थ्यवर्धक है पेड़ पौधे इस दुनियां में मानव और अन्य जीवों को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाते हैं। श्री तिवारी जी ने सभी से निवेदन किया है कि सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं और दूसरों को भी इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर प्रेमचंद तिवारी, सन्तोष तिवारी, शेषनारायण तिवारी, हरिश्चन्द्र तिवारी, वीरेंद्र प्रसाद तिवारी, अजय तिवारी शिखर, प्रखर, सतीश यादव, रामउजागिर राजभर, सिकन्दर, मजनू, बिकन्दर, मिठाई लाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.