KD NEWS-तहसील बल्दीराय में सम्मिलित करने के लिये 29 राजस्व ग्रामो की अधिसूचना का अनुपालन तत्काल प्रभाव से किये जायें सुनिश्चित-डीएम।

0 431

@सुलतानपुर की सदर तहसील के 29 राजस्व ग्रामों को तहसील बल्दीराय में सम्मिलित करने के लिये अधिसूचना का अनुपालन तत्काल प्रभाव से किये जायें सुनिश्चित-डीएम।

       सुलतानपुर 17 अगस्त/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार, राजस्व अनभाग-5 की अधिसूचना संख्या-01/ 2020/ 1541/1-5-2019-2018, दिनांक 31 दिसम्बर, 2019 के द्वारा जनपद सुलतानपुर की सदर के 29 राजस्व ग्रामों क्रमशः सोरावं, रैचा, भवानीगढ़, डीह, मिझूटी, दक्खिनगॉव, हलियापुर, जरईकलां, पिपरी, जमालपुर, फत्तेपुर, उस्कामऊ, विशुनाथपुर, सरायबग्घा, तौधिकपुर, डोभियारा, तिरहुत, गौरापरानी, बड़ाडाड़, कुवांसी, रामपुर, बबुआन, उमरा, कौंपा, पौली, डेहरियावॉ, मेघमऊ, इसुई मुकुन्दपुर, रनमूसेपुर व कांकरकोला को अपवर्जित करते हुए जनपद सुलतानपुर की तहसील बल्दीराय में सम्मिलित करके सीमाओं में परिवर्तन किये जाने का आदेश दिया गया है। 


विज्ञापन, KDNEWS

जिलाधिकारी ने उक्त अधिसूचना का अनुपालन तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.