KD NEWS-बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे युवक की रास्ते में फंटी वा चैले से मारकर की गई हत्या

0 123

यूपी/अमेठी-बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे युवक की रास्ते में फंटी वा चैले से मारकर की गई हत्या

चंदन दुबे की रिपोर्ट

जहां प्रशासन हत्या मर्डर को रोकने को लेकर अनेकों प्रयत्न कर रही वहीं अपराधियों को अपराध करने में जरा सा भी संकोच नही कर रहे हैं।अपराधी आये दिन एक ना एक हत्या कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के कोतवाली जगदीशपुर के अन्तर्गत रामपुर उत्तरगांव का मामला आया है।अमेठी जिले के कोतवाली जगदीशपुर के अन्तर्गत रामपुर के श्रीपाल सब्जी लाने के लिए उत्तरगांव दुकान पर गये थे वहीं बगल में बलवंत पुत्र गनेश गुप्ता नशे में रोड पर खड़ा था उसके मन क्या चल रहा था किसी को कुछ नहीं पता उसने ना आव देखा ना ताव वह श्रीपाल पर लकड़ी की फंटी से मार दिया गांव वालों ने जब देखा तो वो दौड़कर छुड़ाया तथा डायल 112 को फोन किया पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर भेजा जहां डॉ ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।जगदीश पुर कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है यह सब सूनने के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।


विज्ञापन, KDNEWS

Leave A Reply

Your email address will not be published.