KD NEWS-राजीव गाँधी स्मारक विद्यालय के प्रबंधक द्वारा चार माह का शुल्क किया माफ,अभिभावकों में खुशी

0 524

यूपी/अमेठी।राजीव गाँधी स्मारक विद्यालय के प्रबंधक द्वारा चार माह का शुल्क किया माफ,अभिभावकों में खुशी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जंहा किसान,मजदूर,व मध्यमवर्ग के लोगों का काम धन्धा बन्द होने के कारण सभी को आर्थिक तंगी से होकर गुजरना पड़ रहा है।वही बच्चों के पढ़ाई लिखाई के बारे में छोड़ो यँहा तक की खाने के लाले पड़े हुए है।तिलोई तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कमई विराज बाजार स्थित राजीव गाँधी स्मारक विद्यालय के प्रबंधक ने अभिभावकों को बड़ी राहत दी है।जानकारी के लिए बताते चले कि कोरोना महामारी के चलते तहसील तिलोई क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालय प्रबंधक ने अपने अपने स्कूल की फीस माफ किया है।

उसी कड़ी में राजीव गाँधी स्मारक विद्यालय के प्रबन्धक श्रीपाल पूर्व प्रधान के आदेशानुसार व प्रधानाचार्य दयाराम वर्मा के निर्देश पर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी बच्चों की चार माह अप्रैल,मई,जून,जुलाई,की फीस माफ कर अभिभावकों की परेशानियों को कम कर दिया है।वही प्रबंधक ने शुल्क में किसी भी तरह की वृद्धि न करते हुए इसे विगत वर्ष के भाँति रखा गया है।

प्रबन्धक श्रीपाल पूर्व प्रधान के द्वारा उठाएं गए इस सराहनीय कदम से अविभावकों में हर्ष का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.