KD NEWS-151 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्रथम चरण में उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों के रूप में किया गया विकसित

0 127

यूपी/अमेठी-151 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्रथम चरण में उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों के रूप में किया गया विकसित

चंदन दुबे की रिपोर्ट

उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा एवं पोषण में और अधिक आएगा सुधार

सांसद द्वारा 14 अगस्त 2020 को 12:00 बजे डिजिटल माध्यम से 151 उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों का किया जाएगा लोकार्पण

सांसद वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से करीब 2 से 3 हजार लोगों से स्थापित करेंगी संवाद

जिला प्रशासन के अभिनव प्रयास से 151 आंगनवाड़ी केंद्रों में व्यवस्था को और अधिक कराया गया सुदृढ़

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के अभिनव प्रयास से आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा एवं पोषण में और अधिक सुधार के उद्देश्य से जनपद के कुल 1943 आंगनवाड़ी केंद्रों में से 151 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्रथम चरण में स्वयं सेवी संस्था बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बी0सी0जी0) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत संबंधित ग्राम पंचायतों में उपलब्ध चतुर्थ वित्त एवं 14वां वित्त आयोग की धनराशि के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कराया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि विकासखंड जगदीशपुर में 30, तिलोई में 30, बहादुरपुर में 12, भेटुआ में 11, सिंहपुर में 11, अमेठी में 10, बाजार शुकुल में 10, गौरीगंज में 10, मुसाफिरखाना में 10,शाहगढ़ में 10 तथा भादर में 06 कुल 151 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्रथम चरण में उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करते हुए उनमें आधारभूत सुविधाओं के अंतर्गत बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास हेतु आधारिक संरचना,भवन मरम्मत, दीवारों पर ज्ञानवर्धक पेंटिंग, शौचालय/बेबी फ्रेंडली शौचालय, ब्लैक बोर्ड,विद्युतीकरण,फर्नीचर, पेयजल,ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस के अंतर्गत वयस्क वजन मशीन (डिजिटल),शिशु वजन मशीन, इन्फैंटोमीटर (2 वर्ष तक के बच्चों की लंबाई मापने हेतु),स्टेडियोमीटर (2 वर्ष तक के बच्चों की ऊंचाई मापने हेतु),फर्नीचर,प्री एजुकेशन किट (जिसमें प्लास्टिक बाल,स्लेट,पिक्चर कार्ड),मेडिसिन किट्स आदि सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।उन्होंने बताया कि उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा बच्चों एवं लाभार्थियों को समुदाय आधारित कार्यक्रमों जैसे प्रचार प्रसार,पोषण जागरूकता तथा स्वास्थ्य विकास के माध्यम से सेवाएं प्रदान करने हेतु अवस्थापना एवं आपूर्ति के अंतर में सुधार आएगा।उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों पर सखी ऐप के माध्यम से सरल भाषा में दिखा कर बच्चों को रुचिपूर्ण पढ़ाने की सुविधा उपलब्ध होगी।जिलाधिकारी ने बताया कि इस हेतु जनपद स्तर पर प्रत्येक सप्ताह 8-9 माह तक लगातार समीक्षा कर व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु प्रयास किए जा रहे थे।इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि शेष आंगनवाड़ी केंद्रों को भी उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के 151 उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों का केंद्रीय मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा वस्त्र भारत सरकार/सांसद स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा दिनांक 14 अगस्त 2020 को 12:00 बजे डिजिटल माध्यम से लोकार्पण करेंगी तथा जनपद के सभी 1943 आंगनवाड़ी केंद्रों पर आशा,एएनएम,आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका,पंचायत सचिव तथा ग्राम पंचायत प्रधान सहित करीब 2 से 3 हजार लोगों से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संवाद स्थापित करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.