KD NEWS-DM के आदेश पर जिले के तीन SDM समेत समस्त तहसीलदार का हुआ स्थानांतरण

0 846

@सुलतानपुर,जिले के तीन SDM समेत समस्त तहसीलदार का हुआ स्थानांतरण

तीन एसडीएम भी बदले हैं। राजेश सिंह बल्दीराय, राम औतार को लम्भुआ व प्रिया सिंह को अतिरिक्त अधिकारी बनाया गया है,विधेश को जयसिंह पुर

सुलतानपुर की जिलाधिकारी सीo इंदुमती ने प्रशासनिक सुधार हेतु जिलेभर की समस्त तहसीलों के तहसीलदारों का स्थानांतरण कर दिया गया है जिनमें तहसीलदार कादीपुर में तैनात हरिश्चंद्र को तहसीलदार लंभुआ , रानी गरिमा जायसवाल को तहसीलदार बल्दीराय के स्थान पर तहसीलदार कादीपुर , पीयूष श्रीवास्तव को तहसीलदार सदर के स्थान पर जयसिंहपुर , जितेंद्र गौतम को लंभुआ के स्थान पर तहसीलदार सदर , शैलेंद्र कुमार चौधरी को तहसीलदार जयसिंहपुर के स्थान पर बल्दीराय बनाया गया है।

[तीन एसडीएम भी बदले हैं। राजेश सिंह बल्दीराय, राम औतार को लम्भुआ व प्रिया सिंह को अतिरिक्त अधिकारी बनाया गया है,विधेश को जयसिंह पुर


विज्ञापन, KDNEWS

Leave A Reply

Your email address will not be published.