KD NEWS DIGITAL की खबर का असर: वेंडिंग जोन में पहुंचे EO, चेतावनी

6

KD NEWS डिजिटल पर चली खबर का असर, वेंडिंग जोन में हरकत में आया नगर पालिका प्रशासन


सुल्तानपुर। KD NEWS डिजिटल चैनल पर चली खबर का असर देखने को मिला है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अपनी टीम के साथ वेंडिंग जोन पहुंचे और ठेला-खोमचा व्यापारियों के साथ मौके पर बैठक की।
बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि वेंडिंग जोन में दुकान आवंटित होने के बावजूद यदि कोई व्यापारी सड़क किनारे व्यापार करता पाया गया, तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से यातायात व्यवस्था सुचारू रखने और नियमों का पालन करने की अपील की।
साथ ही अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो व्यापारी वेंडिंग जोन में निर्धारित स्थान पर दुकान लगाएंगे, उन्हें नगर पालिका की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपना व्यवसाय कर सकें।
बताया जा रहा है कि शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह द्वारा भी इस खबर को संज्ञान लेते हुए नगर पालिका प्रशासन को अल्टीमेटम दिया और विभाग सक्रिय हुआ है। नगर पालिका की इस कार्रवाई से शहर में अतिक्रमण और जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

सुल्तानपुर वेंडिंग जोन, KD NEWS डिजिटल, नगर पालिका सुल्तानपुर, अधिशासी अधिकारी, ठेला खोमचा व्यापारी, अतिक्रमण कार्रवाई, सड़क किनारे दुकान, वेंडिंग जोन बैठक, सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज़

SultanpurNews #KDNESDigital #VendingZone #NagarPalika #Encroachment #BreakingNews #UPNews

Finance Update: बैंकिंग, टैक्स, लोन और डिजिटल पेमेंट की आज की बड़ी खबर

Comments are closed.