KD NEWS-यूपी44, यूपी44ए, यूपी44बी, यूपी44सी, यूपी44डी, यूपी44ई, यूपी44एफ, यूपी44एच, यूपी44जे, यूएसवाई, यूआरई, यूजीके,यूवीएफ सिरीज के वाहनों के पंजीयन नवीनीकरण ना होने से किये गए निरस्त-ARTO माला बाजपेयी

0 490

@सुलतानपुर,वाहन स्वामियों को आबंटित पंजीयन चिन्ह को कराना होगा नवीनीकरण

   सुलतानपुर 27 अगस्त/ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) माला बजपेयी ने  सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जिन वाहन स्वामियों को आबंटित पंजीयन नम्बर यूपी44, यूपी44ए, यूपी44बी, यूपी44सी, यूपी44डी, यूपी44ई, यूपी44एफ, यूपी44एच, यूपी44जे, यूएसवाई, यूआरई, यूजीके, यूवीएफ सिरीज में आबंटित है, के द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अपने वाहन के पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया गया है। इस प्रकार कुल 32385 वाहन है।

उन्होंने संदर्भित वाहनों पर पंजीयन अधिकारी, मोटर वाहन विभाग, सुलतानपुर द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए उनका पंजीयन चिन्ह निलम्बित कर दिया गया है। यदि उक्त निलम्बन अवधि के भीतर प्रश्नगत वाहनों का पंजीयन नवीनीकरण नहीं कराया जाता है तो उन वाहनों का पंजीयन चिन्ह निरस्त कर उनका डेटा डिलीट कर दिया जायेगा। जिसके लिए संबंधित वाहन स्वामी ही जिम्मेदार होगें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.