KDNEWS-अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही
@जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना-गोशाईंगज
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-185/20 धारा-147/323/304/506/188/269भा0द0वि0 व 03महामारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त बरखू पुत्र मोहब्बत शाह निवासी-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला करागार भेजा गया।
थाना-लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-344/20 धारा-306भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.नवनीत पुत्र सुरेश चन्द्र 02.हेमन्त कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासीगण-भदैया,थाना-कुड़वार,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला करागार भेजा गया।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 02,थाना-कुड़वार से 02,थाना-बल्दीराय से 03,थाना-लम्भुआ से 02,थाना-गोशाईंगज से 01,थाना-कादीपुर से 04,थाना-अखण्डनगर से 04 कुल 18 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।