KDNEWS कोविड-19 से निपटने हेतु सांसद द्वारा लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में तत्काल उपलब्ध कराई गई धनराशि हुई कारगर साबित

0 230

@अमेठी-कोविड-19 से निपटने हेतु सांसद स्मृति ईरानी द्वारा लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में तत्काल उपलब्ध कराई गई धनराशि हुई कारगर साबित

चंदन दुबे की रिपोर्ट

उक्त धनराशि से जेम पोर्टल के माध्यम से मेडिकल स्टाफ हेतु क्रय की गई विभिन्न सामग्री

वर्तमान में जनपद में मात्र 8 कोरोना एक्टिव केस बचे

सांसद स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा जनपद अमेठी में कोविड-19 से बचाव हेतु लाकडाउन के शुरुआती दिनों में अपनी सांसद निधि से 01 करोड़ की धनराशि जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई थी,जिसके क्रम में प्रथम किस्त के रूप में रूपए 50 लाख कोविड-19 की रोकथाम हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी को अवमुक्त की गई।लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में सांसद स्मृति ईरानी द्वारा उपलब्ध उपलब्ध कराई गई धनराशि कारगर साबित हुई,जिला प्रशासन ने तत्काल उस धनराशि से सामग्री क्रय कर जनपद में राहत व बचाव के कार्य में जुट गया।

सांसद स्मृति ईरानी द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि से जेम पोर्टल के माध्यम से जिले के मेडिकल स्टाफ हेतु कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए विभिन्न सामग्री क्रय की गई, जिसमें कुल धनराशि रु0 4891992 की लागत से सेनिटाइजर 5ली0 की 50 बोतल, 500ml की 4200 बोतल, 200ml की 3000 बोतल, 100ml की 8000 बोतल, N-95 मास्क 1000 पीस, ट्रिपल लेयर मास्क 145000 पीस, PPE किट 900 पीस, ग्लब्स 1.6 नं 15000 पीस, ग्लब्स 7 नं 32000 पीस, इन्फ्रारेड थर्मामीटर 65 पीस तथा मेडिकल सेफ्टी गागल्स 400 पीस आदि सामग्री जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय किया गया है।उपरोक्त सामग्री का उपयोग 102,108 ए0एल0एस0 एंबुलेंस,L1 अटैच्ड कोविड केयर सेंटर जिला संयुक्त चिकित्सालय, गौरीगंज में तैनात पैरामेडिकल स्टाफ तथा सैंपल कलेक्शन में लगे स्टाफ आशा,ए0एन0एम0 द्वारा किया गया। जिससे उनके द्वारा स्वयं का बचाव करते हुए जनमानस को कोरोना बीमारी से बचाने हेतु प्रेरित व प्रचार प्रसार किया गया।इंफ्रारेड थर्मामीटर का उपयोग शेल्टर होम,क्वारेन्टीन फैसिलिटी,बस स्टॉप,रेलवे स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनमानस की स्क्रीनिंग हेतु किया गया।सांसद के इस सराहनीय प्रयास से जनपद में कोविड 19 के शुरुआती दिनों में आकस्मिकता को दृष्टिगत रखते हुए उनके द्वारा अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से उपलब्ध कराई गई धनराशि के आधार पर उपरोक्त सामग्री क्रय की गई तथा जनपद में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु तत्काल धनराशि की उपलब्धता स्थानीय स्तर पर हो सकी,जिसके कारण कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव तथा कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के उपचार आदि में अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ।सांसद द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान अमेठी के जनसामान्य हेतु लगातार राहत सामग्री पहुंचाई गई। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी कई बार जन सामान्य को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली साथ ही जिला प्रशासन को कोविड-19 से निपटने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।जिसका परिणाम यह रहा कि वर्तमान में जनपद में 270 व्यक्ति इलाज उपरांत डिस्चार्ज हो चुके हैं, मात्र 8 कोरोना एक्टिव केस बचे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.