KDNEWS दोस्तपुर के डॉ मनीष मिश्रा का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन।
@सुल्तानपुर-डॉ मनीष मिश्रा का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन।
युवा सपा नेता व समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव मिश्रा के चचेरे भाई डॉ मनीष मिश्रा।
मधुसूदन इंटर कालेज से इंटर, और महाराणा प्रताप महाविद्यालय से स्नातक परास्नातक की डिग्री ले चुके हैं मनीष।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से मनीष ने कर रखी है पीएचडी।
पिता जीवन कुमार मिश्र (एडवोकेट) सहित पूरे परिवार और क्षेत्र वाशियो में ख़ुशी की लहर।
बाबा दादी भी रह चुके हैं अध्यापक। उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे मनीष।
दोस्तपुर नगर पंचायत के रहने वाले हैं मनीष मिश्रा।