@यूपी/अमेठी-परिवार के साथ मुम्बई से जौनपुर जा रहे लोगो की कार पेड़ से टकराई,एक की मौत घायल का ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
चंदन दुबे की रिपोर्ट
मुम्बई से जौनपुर जा रही कार पलट जाने से कार चालक की मौत हो गयी। जबकि गम्भीर रूप से घायल का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
मामला कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र सनहा का है मंगलवार लगभग भोर तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर रायबरेली सुल्तानपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर ढाबे के नजदीक मुम्बई से घर वापस जौनपुर जा रहे ड्राइवर हरिप्रसाद वर्मा पुत्र राज बहादुर वासी सुजनिया परोडा थाना सुजानगंज जिला जौनपुर अपनी पत्नी उषा देवी,पुत्र शशांक वर्मा,साले श्रीपति सिंह पुत्र राम कृष्ण वासी ईश्वरपुर सलादि पुर कोटहरिया थाना खुटहन जिला जौनपुर की स्विफ्ट डिजायर कार MH 05 BJ 3448 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलटते हुये गढ्ढे में जा गिरी।घटना की सूचना पाते ही पी आर वी यूपी 112 की टीम को मिली तो उन्होंने सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर इलाज के लिये नजदीक के अस्पताल ले गये।जहाँ पर डॉक्टरों ने हरी प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।गम्भीर रूप से घायल श्रीपति का इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।