KDNEWS-मसौधा चीनी मिल की जमीन पर खादी ग्रामोद्योग व साँई डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ अतिक्रमण,कस्बे में बन रहे सामुदायिक शौचालय निर्माण अधर में?

0 297

@सुलतानपुर ग्राम पंचायत कूरेभार में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के पहले ही रुका कार्य

सुलतानपुर एसडीएम सदर के निर्देश पर तहसीलदार सदर ने स्थानीय पुलिस व राजस्व कर्मियों की टीम बनाकर विवादित स्थल की पैमाइस करने के लिए भेज दिया टीम

गाटा संख्या 193 पर अधिकतर जमीन पर हुआ है कब्जा व कुछ भाग है खाली,लेखपाल व कानूनगों ने जमीन की स्थिति रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी

कूरेभार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो. असलम खा के साथ जनपद अयोध्या के मसौधा चीनी मील की तरफ से चेयरमैन सन्तोष सिंह व गन्ना विकास सचिव मुकेश पांडेय अपने सहयोगियों के साथ मौजूद रहे।

पूरी ख़बर

ग्राम पंचायत कूरेभार में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य प्रारम्भ होने व साफ सफाई के दौरान मौके पर पहुँचे जनपद अयोध्या में स्थित मसौधा गन्ना विभाग के अधिकारी ने बिना की जिम्मेदार अधिकारी के आदेश निर्देश के ही निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया।जिसके चलते एसडीएम सदर के निर्देश पर तहसीलदार सदर ने स्थानीय पुलिस व राजस्व कर्मियों की टीम बनाकर विवादित स्थल की पैमाइस करने के लिए भेज दिया। जिसपर राजस्व निरीक्षक आनन्द प्रकाश सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम व कूरेभार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। जहाँ कूरेभार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो. असलम खा के साथ जनपद अयोध्या के मसौधा चीनी मील की तरफ से चेयरमैन सन्तोष सिंह व गन्ना विकास सचिव मुकेश पांडेय अपने सहयोगियों के साथ मौजूद रहे। तभी भूमि की पैमाइस कर रहे लेखपाल ने बताया कि कूरेभार ग्राम प्रधान इशरत जहां ने बीते 3 जुलाई को एसडीएम सदर को गाटा संख्या 193 बंजर भूमि पर सामूहिक शौचालय निर्माण होना था। जबकि उक्त गन्ना विभाग का गोदाम गाटा संख्या 195 में बना है। ग्राम प्रधान की शिकायती पत्र पर दोनों गाटा संख्या की पैमाइस होना है। यह जमीन नक्शे में बंजर भूमि अयोध्या से प्रयागराज मार्ग पर स्थित है। जो सड़क के किनारे खादी ग्रामोद्योग से लेकर नहर तक है। कानूनगो आनन्द प्रकाश के नेतृत्व में राजस्व टीम ने विवादित भूमि गाटा संख्या 195 व 193 की पैमाइस हुई। मसौधा चीनी मील की जमीन गाटा संख्या 195 पर खादी ग्रामोद्योग व साँई डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा अतिक्रमण पाया गया। वही गाटा संख्या 193 पर अधिकतर जमीन पर कब्जा व कुछ भाग खाली पड़ा हुआ मिला है।रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.