KDNEWS-मा कालिका धाम में आने जाने वाला पुल टूटा,जिम्मेदार मौन

0 341

@अमेठी-मा कालिका धाम में आने जाने वाला पुल टूटा,जिम्मेदार मौन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

अमेठी जिले के संग्रामपुर में पौराणिक स्थल कालिकन धाम मन्दिर को जाने वाली सड़क का पुल टूट गया।इसके लिए जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं।लोहिया नगर कालिकन बिशेषरगंज सैठा मार्ग पर इस पार से उस पार मालती नदी के लिए वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हैं।जबकि अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने लोहिया नगर सैठा मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण के लिए 345.00 लाख रूपये स्वीकृति करवायी थी।सड़क मार्ग जैसे तैसे उत्तर प्रदेश की सरकार के लोक निर्माण विभाग अमेठी ने दो साल में बनवायी।परंतु वर्तमान सांसद स्मृति जुबिन ईरानी का लोगों की परेशानी से कोई लेना देना नहीं रह गया है।सड़क मार्ग का निर्माण हो रहा था कि मालती नदी का पुल टूट गया है।अब जर्जर पुल से ही दो पहिया वाहन, साइकिल सवार जान जोखिम में डालकर कालिकन धाम मन्दिर के दर्शन, ब्लाक संग्रामपुर मुख्यालय तक पहुंचने में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य, समस्याओं के निराकरण के लिए लोग मुख्यालय तक आने जाने के लिए मजबूर हैं।क्षेत्रवासी कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहीं हैं।उनको लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीरतापूर्वक बिचार कर जनसेवक का धर्म का पालन करना चाहिए।यही नहीं अमेठी बिधायक गरिमा सिंह भी पुल टूटने को लेकर गंभीर नहीं नजर आ रही हैं।उत्तर प्रदेश की सरकार भी पुल निर्माण को लेकर सालों से चुपी साध रखी है।

राजेश मिश्र वकील,शिवा सिंह,विनोद मिश्र,सुरेश शुक्ला,सभाजीत शुक्ला,सुरेश कुमार,बिनोद कुमार मिश्रा,बिनोद कुमार,दिलीप कुमार तिवारी,आदि ने मालती नदी पर पुल निर्माण ना कराये जाने पर आन्दोलन,धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।क्षेत्र वासियों को आरोप है कि अब सरकार धर्म और कर्म भी भूल चुकी हैं और लोगों का बिकास भाजपा के एजेंडे में ही नहीं है।जनता इसका जबाब वक्त पर देगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.