KDNEWS वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना को0देहात की पुलिस ने की कार्यवाही
जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना-को0देहात
- पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 290/20, धारा- 147/148/149/323/504/506/452/307 भा0द0वि0 से सम्बधित अभियुक्त 01. सालिक राम प्रजापति पुत्र दरगाही प्रजापति, 02.कपिल प्रजापति पुत्र सालिक राम प्रजापति, 03. विजय प्रजापति पुत्र सालिक राम प्रजापति, 04. विपिन प्रजापति पुत्र सालिक राम प्रजापति नि0गण- बदरुद्दीन थाना- को0देहात जनपद सुलतानपुर को उ0नि0 अब्दुल कादिर खान, का0 संदीप पाल, का0 धर्मेन्द्र कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
- पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0स0-85/2020 धारा 363/366/323/504/344/427/376 भा0द0वि0 व ¾ पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र सहदेव पोसवान नि0- बोकनारी थानै परैया जनपद गया बिहार को उ0नि0 संजय प्रसाद, का0 धर्मेन्द्र कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार सें 02, थाना करौदीकला से 02, थाना को0नगर से 02, थाना बल्दीराय से 16, थाना हलियापुर से 09, थाना धम्मौर से 02, थाना अखण्डनगर से 01, थाना जयसिंहपुर से 03, थाना मोतिगरपुर से 05, थाना गोसाईगंज से 04, थाना लम्भुआ से 05 कुल 45 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।