KDNEWS-सपा नेता मुकेश यादव ने समाजवादी पार्टी का वितरित किया आह्वान पत्र

0 381

@यूपी/अमेठी-सपा नेता मुकेश यादव ने समाजवादी पार्टी का वितरित किया आह्वान पत्र

चंदन दुबे की रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश पर अपने समाजवादी भाइयो के साथ किसान,मजदूर, दलित, पिछड़े और सामाजिक न्याय के भाइयो के साथ मिलकर विकासखंड भादर के ग्रामसभा भावापुर में समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्र वितरित किया।

सपा नेता मुकेश यादव ने कहा आह्वान पत्रिका में समाजवादी सरकार में किये गए कार्यो का विवरण है।बीजेपी सरकार जिस प्रकार समाजवादी पार्टी के कार्यो पर सिर्फ फीता काटने व अपना नाम बताने का काम कर रही है।समाजवादी सरकार में किये गए कामो पर अपना बोर्ड़ लगा कर जनता को गुमराह कर अपना काम बताकर प्रचार कर रही है।बीजेपी सरकार अपनी नाकामियों पर सिर्फ पर्दा डाल रही है।डीजल और पेट्रोल के दाम मंहगाई आसमान छू रही है।बीजेपी की योगी मोदी सरकार में किसान, कामगार,श्रमिक और नौजवान सबसे ज्यादा बेहाल परेशान है।

इस अवसर पर विवेक उपाध्याय,नरेंद्र यादव,अतुल मिश्रा,अवनीश कोरी, विशाल शुक्ला आदि सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.