KDNEWS-सीएमओ ने कहा कि संचारी रोगों पर भी प्रभावी अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध

0 114

यूपी/अमेठी-सीएमओ ने कहा कि संचारी रोगों पर भी प्रभावी अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध

चंदन दुबे की रिपोर्ट

कोरोना के खिलाफ जंग के साथ ही संचारी रोगों पर भी प्रभावी अंकुश लगाने एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है।

जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 31 जुलाई तक के लिए सक्रिय रूप से गतिमान है।कार्यक्रम में दस्तक के बाद अब इस अभियान के तहत लोगों को संचारी रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार आदि के लक्षण,बचाव एवं उपचार के बारे में जागरूक किया जा रहा है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक दर्जन से अधिक सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रियता है।एंटी लार्वा का छिड़काव वार्डो सहित मलिन बस्तियों में किया जा रहा है।

सीएमओ डा आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम हेतु यह अत्यन्त आवश्यक है कि जनसहभागिता के माध्यम से जनपद में साफ-सफाई,मच्छरों की निरोधात्मक कार्रवाई,जल जमाव को रोकने की रणनीति तैयार की जाए एवं समाज की सहभागिता से संचारी रोगों के फैलाव को रोका जाए।संचारी रोग और कोरोना से बचाव के लिए आशा कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक करने को कहा गया है।उन्होंने लोगों से अपील कि घर के आस पास पानी न इकट्ठा होने दें, घर में साफ सफाई रखें,बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं,मच्छरों से बचाव,सादे पानी को उबालकर पीने के साथही बिना चिकित्सक के सलाह के किसी प्रकार की दवा का सेवन न करें।उन्होंने बच्चों में होने वाले किसी बुखार को गंभीरता से लेने की बात कही।उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के उपाय भी बताये कहा कि जरुरत पड़ने पर ही घर से निकलें, मास्क पहनें,दो गज की दूरी बनाये रखें और अपने हाथों को बार दृ बार साबुन से धोते रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.