KDNEWS-हर बुखार, खांसी-जुकाम का मतलब कोरोना नहीं होता-स्वास्थ्य विभाग

0 428

@यूपी/अमेठी-हर बुखार, खांसी-जुकाम का मतलब कोरोना नहीं होता-एसीएमओ

चंदन दुबे की रिपोर्ट

इस समय हर तरफ कोरोना वायरस का डर है।आमतौर पर लोग इस संक्रमण से भयभीत हैं। हाल यह है कि अगर किसी को सामान्य सा बुखार और खांसी हो जाए तो, वह इसे कोरोना संक्रमण समझ बैठता है। लोग घबरा जाते हैं।दरअसल,सच तो यह है कि हर खांसी, जुकाम या बुखार कोरोना नहीं होता है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर पी गिरि ने कहा कि खांसी, जुकाम, गले में खराश आमतौर पर किसी को कभी न कभी हो सकता है। कई बार घरेलू उपायों या स्वयं की रोग प्रतिरोधक क्षमता से यह सब ठीक भी हो जाता है।

उन्होने बताया कि कोरोना काल के बीच बदलते मौसम में जुकाम, खांसी या बुखार को तुरंत कोरोना नहीं समझ लेना जाना चाहिए। जुलाई महीने में विशेष संचारी अभियान चलाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन बातों के बारे में घर-घर जाकर बताया जाएगा।

डा. गिरि  का कहना है कि सामान्य बुखार, जुकाम हो जाए तो लोग कोविड के लक्षण समझने लगते हैं। उन्होंने बताया कोरोना पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होती है, नाक बहती है और थकान रहती हैं वहीं सामान्य जुखाम में ऐसा नहीं होता है।खांसी बुखार और सांस लेने में दिक्कत है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। मतलब तीनो एक साथ हों तब, इसमें व्यक्ति बिना दवा के ही स्वयं की प्रतिरक्षण क्षमता से कुछ दिन में ठीक हो जाता है। उन्होंने बताया किसी भी स्थिति में स्वयं डॉक्टर न बनें। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा लेने से बचें।

अगर बुखार और सांस लेने में दिक्कत ज्यादा समय तक होती है तो तुरंत अस्पताल में दिखाएं। बुखार और जुकाम पीड़ित व्यक्ति को एहतियात के तौर पर भीड़ वाली जगह जाने से बचना चाहिए।

जिला मलेरिया अधिकारी भिखुल्लाह ने बताया कि जून माह को मलेरिया माह के रूप में मनाया गया था। इस दौरान मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

एक जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया है। इस दौरान दस्तक अभियान चलेगा। इसमें फ्रंटलाइन वर्कर को कुंडी और दरवाजा बिना छुए ही लोगों को आवाज देकर बुलाने के आदेश हैं।

इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता इस बार घर-घर जाकर स्लाइड नहीं बनायेंगी। सम्बंधित व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र भेजकर वहीं स्लाइड बनवाई जाएगी।

उन्होंने बताया आशा कार्यकर्ताओ को आदेश दिया गया है कि बुखार या कोरोना के समांतर लक्षण वाले मरीजों के बारे में तुरंत स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.