*KDNEWS, अमेठी- 22 जून से जनपद के सरकारी अस्पतालों ने सभी प्रकार के मरीजों के लिए OPD सेवाएँ शुरू*

0 179

https://youtu.be/XOlDHCi0PI4
KDNEWS, अमेठी- 22 जून से जनपद के सरकारी अस्पतालों ने सभी प्रकार के मरीजों के लिए OPD सेवाएँ शुरू

स्थान-यूपी/अमेठी
रिपोर्ट-चंदन दुबे
-कहते हैं की चिकित्सक धरती के भगवान होते हैं जो मरीजों का इलाज कर उन्हें रोग से मुक्ति दिलाते हैं।लेकिन,कोरोना वायरस के संकट के चलते यूपी मे भी लाकडाउन जारी रहा।लाकडाउन के दौरान अस्पतालों मे सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी सेवाएँ बंद कर दी गई थी।सिर्फ इमरजेंसी सेवाएँ ही दी जा रही थी।जिससे आम मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।लेकिन, अब अमेठी जनपद के मरीजों ने राहत की सांस ली है क्योंकि 22 जून से जनपद के सरकारी अस्पतालों ने सभी प्रकार के मरीजों के लिए ओपीडी सेवाएँ शुरू कर दिया है। इस पूरे मामले पर डॉ0 अभिमन्यु वर्मा प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी भेटुवा ने जानकारी दी।

बाईट–

Leave A Reply

Your email address will not be published.