KDNEWS आटो रिफरेक्टर मशीन आंख के लिए बनी वरदान,जनपद में 21173 लोगो ने उठाया लाभ

0 282

अमेठी-आटो रिफरेक्टर मशीन आंख के लिए बनी वरदान,जनपद में 21173 लोगो ने उठाया लाभ

चंदन दुबे की रिपोर्ट

आंखें अमूल्य हैं इनका कोई मोल नहीं है,कोरोना संक्रमण के बाद चिकित्सकों ने आंखों की सुरक्षा को लेकर लोगों से सतर्क रहने को कहा है,सामान्य खांसी जुखाम बुखार से आंखों पर असर पड़ता है,इसके लिए सदैव आंख को स्वच्छ रखें,बार-बार आखो को न छुऐं,संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में कार्यरत नेत्र संर्जन डा एस एन राय ने बताया कि जनपद में 21173 लोगो ने इस मशीन का लाभ उठाया।इसके अलावा जनपद में कुल 2019-20 के तहत विभिन्न माध्यमो से 4749 लोगो के मोतियाबिन्द का आपरेशन भी किया गया।

नेत्र परीक्षण अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि आंखों के इलाज के लिए जनपद में ऑटो रिफ्रैक्टर मशीन जो कि पूरी तरह से ऑटोमेटिक एवं विदेशी टेक्नोलोजी पर आधारित है, इसके द्वारा बहुत ही बारीकी से आंखों का परीक्षण किया जाता है।उन्होंने बताया कि आंखों में विभिन्न बीमारियों को लेकर इस मशीन का प्रयोग किया जा रहा है इस मशीन के आ जाने से जनपद के मरीजो में मोतियाबिंद की पहचान बहुत ही आसानी से होने लगा है,मशीन द्वारा किये गये जांच (स्कैन) को मरीज स्वयं  देख सकता है अभी तक यह कार्य मैनुअल किया  जाता था, यही नहीं ऑटोमेटिक मशीन के कारण मरीज  के आंखों में लेंस लगाने का कार्य सरलता से हो सकता है,यह मशीन मल्टी टाइप की मशीन है जो कि बहुत ही आटोमैटिक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.