KDNEWS-कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने अपनी टीम के साथ आये प्रवासी मजदूरो को ट्रेन के टिकट का पैसा किया पेमेंट

0 198

यूपी/अमेठी-कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने अपनी टीम के साथ प्रवासी मजदूरो का ट्रेन टिकट का पैसा किया पेमेंट

चंदन दुबे की रिपोर्ट

आपको पता होगा कि कांग्रेस ने ये कहा था कि किसी भी जगह से आने वाले प्रवासी मजदूरो का ट्रेन का टिकट का किराया पार्टी वापस करेगी।उसी के आधार पर कांग्रेस पार्टी प्रवासी मजदूरो का किराया वापस कर रही है।

भादर ब्लॉक में अयोध्या नगर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के मार्गदर्शन में मुख्य प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी के साथ उनकी टीम ने प्रवासी मजदूरों का रेल टिकट का पेमेंट किया गया।उनकी लिस्ट ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह डब्लू द्वारा तैयार कराई गई,ताकि कोई छूटा नहीं रहे।

इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने कहा कि लॉक डाउन के समय कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मार्गदर्शन में मजदूरों के आवागमन के किराए से लेकर जरूरत मंदों-गरीबों असहायों को खाद्यान्न किट,भोजन,सेनेटाइजर, मास्क तथा हर सम्भव आर्थिक मदद की।अमेठी में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में पूरी टीम सेवारत रही।

इस टीम के साथ वीरेंद्र सिंह राजा, कपिल पांडेय सेवादल,लालमाधव सिंह,मनोज कुमार सिंह फ़ौजी, ओमप्रकाश सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.