KDNEWS-कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीजों की जांच हेतु बनाये गये 88 हेल्प डेस्क-सीएमओ

0 163

यूपी/अमेठी-कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीजों की  जांच हेतु बनाये गये 88 हेल्प डेस्क-सीएमओ

चंदन दुबे की रिपोर्ट

कोरोना की प्रारम्भिक जांच के लिए अब जनपद के सभी तेरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही 30 पीयससी पर हेल्प डेस्क स्थापित कर दिये गए हैं।उक्त जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आरएम श्रीवास्तव ने दी,उन्होने बताया कि हेल्प डेस्क पर कोरोना से मिलते जुलते लक्षण जैसे-बुखार, खांसी,सांस लेने में तकलीफ के मरीजों की प्रारम्भिक जांच होगी और कोरोना से बचाव संबंधी आवश्यक एवं सही जानकारी प्रदान की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए शासन से मिले निर्देशों के अनुसार जनपद के सभी तेरह  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो गौरीगंज अमेठी भेटुआ,भादर,संग्रामपुर मुसाफिरखाना जगदीशपुर बाजार शुकुल जामो,शाहगढ़ तिलोई सिंहपुर फुरसतगंज,तीस प्राथमिक सेवा केन्द्रो एवं जनपद के अडतीस निजी अस्पतालो मे  हेल्प डेस्क स्थापित कर दिये गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.