@अमेठी,रिपोर्ट-चंदन दुबे-उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने पूरे प्रदेश में गौ संरक्षण अभियान के अतंर्गत प्रदेश के सभी जिलों में गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना कर गायों को सुरक्षित व संरक्षित करने का जिम्मा जिला प्रशासन को दिया जिसका बखूबी पालन भी किया जा रहा है।सड़कों पर घूमने वाली घुमंतू गायों को संरक्षण केंद्र में लाकर उनके चारा पानी का इंतजाम व केंद्र में ही डॉक्टरों की टीम द्वारा उनके समुचित इलाज की भी व्यवस्था की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गोवध निवारण संशोधन अध्यादेश को मंजूरी देते हुए गायों की हत्या करने वालो को 10 साल की जेल और 5 लाख रुपए का जुर्माना व अंग भंग करने वाले को 7 साल की जेल व 3 लाख रुपए का जुर्माना किए जाने का प्राविधान घोषित किया।इस अध्यादेश पर प्रतिक्रिया जानने के लिए गौ संरक्षण केंद्र में गायों की सेवा करने वालों से संपर्क किया तो उन्होंने इस अध्यादेश का स्वागत किया और सरकार से एक और अपील करते हुए मांग किया कि गाय जब दूध देना बन्द कर देती है तो उनके पालक उन्हें सड़कों पर बेसहारा छोड़ देते हैं, ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर उन्हें दंडित करने का प्राविधान बनाया जाय