KDNEWS जिलाधिकारियों को रोजगारपरक योजनाओं के सम्बन्ध में PM ने दिये आवश्यक निर्देश
@सुलतानपुर 26 जून/ प्रधानमंत्री भारत सरकार ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों को रोजगारपरक योजनाओं एवं अवस्थापना सुविधाओं के सुधार के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने गरीब कल्याण रोजगार अभियान, आत्मनिर्भर उ0प्र0 अभियान के साथ-साथ कोविड-19 के प्रति उ0प्र0 सरकार द्वारा उठाये गये स्वास्थ्य सुविधा, खाद्यान्न वितरण एवं रोजगार सृजन के सम्बन्ध में उठाये गये कदमों की प्रशंसा की तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया तथा साथ ही अन्य राज्यों को भी उ0प्र0 सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का अनुसरण करने की अपेक्षा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, डीसी मनरेगा विनय कुमार, डीसी एनआरएलएम, उपायुक्त जिला उद्योग अनूप कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला पंचायतराज अधिकारी के0के0 सिंह चौहान उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।