@अमेठी-टिडडी दल अब पहुचा अमेठी,मचायेगे किसानों की फसलों की तबाही
चंदन दुबे की रिपोर्ट
बी आई पी रही अमेठी के दुर्दिन के पूरे आसार हैं।जिले के भादर के रामगंज बाजार में टिडडी का झुंड देखते ही किसानों के होश उड़ गए हैं और राहत कार्य के नाम पर प्रशासन की ब्यवस्था बिल्कुल डिगडिग दिखी।फायर ब्रिगेड अमेठी के फायर मैनो की फौज फायर स्टेशन पर आराम फरमा रहीं हैं।
जिले के उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश कुमार पांडेय, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी हरि कृष्ण मिश्र,किसान सहायक ओमप्रकाश सिंह, आदि को टिडडी के रोकथाम के लिए आनन फानन में ब्यवस्था दुरूस्त करने में लगे हैं। टिडडी के मरने के लिए कीटनाशक दवाओ का फॉगिंग की ब्यवस्था भी प्रशासन को करना होगा। अब टिडडी से किसानों को लडने के लिए थालियों के बजाने, गोले और पडाके फोड़कर भगाने के अलावा कोई प्रबंध अब तक नहीं हो पाया है। किसान शीतला प्रसाद शुक्ल,बंशीधर दूबे,कपिल पाण्डेय,शेर बहादुर सिंह, चंद्रभान सिंह,सुनील कुमार सिंह, राज कुमार आदि ने टिडडी के रोकथाम के उपाय में लापरवाही बरतने का शासन प्रशासन पर लगाया।और भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार को सीधे जिम्मेदार किसानों ने ठहराया है।अव्यवस्था के लिए जनप्रतिनिधियों को जबाब देह करार दिया।टिडडी के आने से ही अमेठी के किसानों के होश उड़ गए हैं।