KDNEWS टिड्डियों की जिले में हुई दस्तक,झुंड के साथ आई टिड्डियों
@सुल्तानपुर- टिड्डियों की जिले में हुई दस्तक,झुंड के साथ आई टिड्डियों को देख ग्रामीणों में फैली दहसत,नगाड़ा और ढोल बजा कर टिड्डियों को भगाने की नूराकुश्ती में जुटे ग्रामीण,कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मिश्रपुर पुरैना गांव का मामला।