KDNEWS-डा अरविंद चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

0 316

@यूपी/अमेठी-डा अरविंद चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

चंदन दुबे की रिपोर्ट

भादर ब्लॉक स्थित बरियारशाह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी बच्चों का प्रतिभा सम्मान समारोह संम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि शिक्षाविद समाजसेवी,मुख्य प्रवक्ता जिला कांग्रेस डॉ.अरविंद चतुर्वेदी ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि ये बच्चे समाज की पूंजी है जो राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर ले जाएंगे।जगह जगह क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले इन बच्चों से ही भारत महाशक्ति बनकर विश्व गुरु बनेगा।अच्छी सेवाओ में जाकर ये मानवता की सेवा करेंगे।हमारी संस्कृति व संस्कार सर्वे भवन्तु सुखिनः का है,जहां जाति धर्म सम्प्रदाय से ऊपर उठकर इन्शानियत की सेवा है।ब्रेन ड्रेन रोककर राष्ट्र की सेवा ही हमारा संकल्प हो।पवन दुबे,आर एस यादव,दयाराम इत्यादि ने भी अपनी बातें रखकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।संयोजक दयाराम यादव व संजय यादव ने अतिथियों व प्रतिभाओं का अभिनंदन किया तथा कार्यक्रम का संचालन किया।बच्चों को मैडल व उपयोगी सामान देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले बच्चों में सौरभ जायसवाल,सतीश यादव,अमन सिंह,प्रभात यादव,पंकज इत्यादि थे।अंत मे कानपुर में शहीद पुलिसकर्मियों को कैंडल मार्च के साथ श्रद्धांजलि दी गई।

सम्मान समारोह में उपस्थित प्रमुख लोंगों में प्रधान बलराम यादव, प्रधान राम समुझ यादव,मोहन कश्यप,आशीष यादव,राम कुमार वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.