KDNEWS-डीएम ने किया जिला ऑडिट कमेटी की समीक्षा,आडिट आपत्तियों का जल्द से जल्द निस्तारण करें संबंधित अधिकारी

0 354

@यूपी/अमेठी-डीएम ने किया जिला ऑडिट कमेटी की समीक्षा,आडिट आपत्तियों का जल्द से जल्द निस्तारण करें संबंधित अधिकारी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में जिला ऑडिट कमेटी की बैठक आयोजित हुई।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव,जिला लेखा प्रबंधक एनएचएम विनीत कुमार मौजूद रहे।बैठक में कुल 7 प्रकरण पर चर्चा की गई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंकरेंट ऑडिटर के चयन की स्थिति से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया।डीएम ने ऑडिट की आपत्तियां जैसे वाहन आदि की ऑडिटर द्वारा उठाई गई आपत्तियों का निस्तारण कर आख्या वरिष्ठ कोषाधिकारी से आलोकित कराते हुए राज्य मुख्यालय प्रेषित करने के निर्देश दिए।डीएम ने निर्देश दिया कि एनएचएम संबंधी जो भी कार्यवाही की जा रही है उसको शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन तथा वित्तीय नियमों का पालन करते हुए पूर्ण कराई जाएं।

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि ऑडिटर द्वारा जो भी ऑडिट संबंधी आपत्तियां उठाई गई हैं उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.