*KDNEWS-प्रगतिशील किसान ने पर्यावरण को बचाने के लिए लिया संकल्प, लगातार हो रहा है पौधरोपण*

0 179

https://youtu.be/Cf2yTI_Lgfc
KDNEWS-प्रगतिशील किसान ने पर्यावरण को बचाने के लिए लिया संकल्प, लगातार हो रहा है पौधरोपण

सुल्तानपुर-

,सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय तहसील के नंदौली गांव निवासी प्रगतिशीलता किसान जमील अहमद का पर्यावरण को बचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं लगातार दो हफ्तो से पौधरोपड़ करा रहे हैं इसी सिलसिले में नंदौली पारा गनापुर में स्थिति प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत मिनी फ्लोर मिल प्लांट परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह व एलडीएम अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक बैंक ऑफ बडौदा सुल्तानपुर ने मसाला तेज पत्ता का पौधा रोपित किया।प्रगतिशील किसान जमील अहमद की ओर से चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा की गई।

बाईट–प्रगतिशील किसान जमील अहमद

फलदार वृक्ष लगायें,आमदनी का जरिया बनायें:-ऊषा सिंह

प्रगतिशील किसान जमील अहमद का प्रयास क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है

Leave A Reply

Your email address will not be published.