यूपी/अमेठी-प्रभारी मंत्री मोहिसिन रजा करेंगे बृहद पौधरोपण,05 जुलाई 2020 को जनपद में होगा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
प्रभारी मंत्री करेंगे वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग
जनपद में 37 लाख 4 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कल दिनांक 5 जुलाई 2020 को जनपद में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा प्रतिभाग करेंगे।
प्रभारी मंत्री कल दिनांक 5 जुलाई 2020 को प्रातः 9:30 बजे लखनऊ से चलकर 11:00 बजे विकास भवन प्रांगण गौरीगंज में पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।इसके साथ ही कल वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में . विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण,अधिवक्तागण, व्यापारीगण,पत्रकार बंधुओं द्वारा भी पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वन विभाग तथा विभिन्न विभागों द्वारा जनपद में 37 लाख 4 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कल वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में पौधरोपण कर अपनी सहभागिता जरूर निभाएं।