KDNEWS फंदे से लटकती मिली 38 वर्षीय युवक की लाश,पुलिस जुटी कार्यवाई में
@सुल्तानपुर।।फंदे से लटकती मिली 38 वर्षीय युवक की ला,पुलिस जुटी कार्यवाई में।।
थाना क्षेत्र कूरेभार के बरियौना गांव के सेमरातर मौजे में संदिग्ध परिस्थितियों में 38 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी।परिजनों में मचा कोहराम।घटना थाना क्षेत्र के सेमरातर गांव निवासी अजय कुमार उम्र 38 वर्ष पुत्र जियाराम ने बीती रात घर के सामने आम के पेड़ में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरा गांव स्तब्ध है, वही पत्नी गायत्री का रो रोकर बुरा हाल है, ग्रामीणों का कहना है कि अजय मानसिक रूप से विक्षिप्त था। मृतक अजय को दो बच्चों निखिल 13 व नितिन 10 है।जिनका घटना के बाद हाल बेहाल है।
मौके पर एसओ मनबोध तिवारी मय टीम पहुँचकर लाश नीचे उतरवाते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुटे है।