KDNEWS-मुंशी/मौलवी ,आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर-पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा आनॅलाईन आवेदन.पत्र किये जा रहे हैं स्वीकार

0 237

@सुलतानपुर 10 जुलाई/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह ने अवगत कराया कि रजिस्ट्रार/निरीक्षकण् उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ के द्वारा पत्रांक 225 दिनांक 08 जुलाई 2020 के यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि संचालित वर्ष 2020 की सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर-पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा आनॅलाईन आवेदन.पत्र सम्बन्धित मदरसे के माध्यम से स्वीकार किये जायेगेए जिसके अन्तर्गत चालान जमा करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2020 एवं आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 05 अगस्त, 2020 निर्धारित की जाती है। सन्निरीक्षा शुल्क 100 रूपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से निर्धारित है। सन्निरीक्षा केवल लिखित परीक्षा में ही होगी। ऑनलाइन आवेदन भरने के पश्चात् परीक्षार्थी अथवा मदरसे द्वारा सन्निरीक्षा की रसीद एवं मूल चालान प्रपत्र की प्रति दिनांक 07 अगस्त, 2020 तक परिषद कार्यालय को प्राप्त कराना अनिवार्य होगा। निर्धारित दर से कम शुल्क जमा करने आवेदन अपूर्ण होने एवं निर्धारित तिथि के बाद जमा चालान तथा आवेदन रसीद प्राप्त होने आवेदन निरस्त कर दिये जायेंगे। जिसके लिये सम्बन्धित परीक्षार्थी अथवा मदरसा उत्तरदायी होंगे। सन्निरीक्षा आवेदन निर्धारित अवधि में केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे। किसी भी दशा ऑफलाइन स्वीकार नहीं होंगे। सन्निरीक्षा से सम्बन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश परिषद की वेबसाइट https://madarsaboard.upsdc.gov.In पर उपलब्ध है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.