*KDNEWS राजेश मसाला के नाम से नकली मसाला बनाने वाले गिरोह का अमेठी पुलिस ने किया भंडाफोड़,देखे रिपोर्ट*

0 380

https://youtu.be/AJdUGc8IVQ4
KDNEWS राजेश मसाला के नाम से नकली मसाला बनाने वाले गिरोह का अमेठी पुलिस ने किया भंडाफोड़,देखे रिपोर्ट

स्थान-यूपी/अमेठी
रिपोर्ट-चंदन दुबे

एंकर-मशहूर राजेश मसाला के नाम से नकली मसाला बनाने वाले गिरोह का अमेठी पुलिस ने भंडाफोड़ किया इस हो रहे गोरखधंधे के तार यूपी के वाराणसी से जुड़े बताएं जा रहे है।बताते चलें कि पूरे देश में विगत कई वर्षों से मसाले में राजेश मसाला नाम का ब्रांड बन चुका है।जिसका नकली मसाला बनाने वाले गिरोह ने लाभ उठाते हुए अपना व्यापार शुरू कर दिया। इसी व्यापार के सिलसिले में यह गिरोह मंगलवार को जनपद के मंडी में पहुँचा हुआ था और पुलिस टीम के विछाये जाल में फस गया मौके पर पहुँची करीब दो ट्रक नकली राजेश मसाला को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ख्याती गर्ग ने इस पूरे मामले के खुलासे के लिए प्रेसवार्ता की और जानकारी देते हुए बताया कि हमारे मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग राजेश मसाला के मिलावटी समान बेचने के लिए इकट्ठे हुए हैं।जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में जानकारी मिली कि इसके तार बनारस से जुड़े हैं पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए बनारस के राकेश गुप्ता के साथ साथ 11 मजदूरो को भी गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया—

बाईट-पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग

Leave A Reply

Your email address will not be published.